Facebook
Twitter
LinkedIn
प्रबुद्ध सामुदायिक सहयोग समिति लखनऊ उप्र
  • Address
  • PRABUDDH COMMUNITY CONTRIBUTION SOCIETY
  • Email Id
  • prabuddhccs@gmail.com
  • REG.NO.LUC
  • /00862/2021-2022
प्रबुद्ध सामुदायिक सहयोग समिति
जनता का,जनता के लिये,जनता के द्वारा

संक्षिप्त परिचय

प्रबुद्ध सामुदायिक सहयोग समिति की शुरूआत बी आर राव ने कोविड-19 की आपदा को देखते हुए की गयी है। किसी भी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार के जीवन भरण पोषण हेतु शुरू किया गया है । इस समिति मे किसी भी समुदाय का व्यक्ति सद्स्य बन सकता है जिसकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 55 वर्ष होनी आवश्यक है। पंजीकृत होने के बाद सदस्य से व्यवस्था शुल्क रु 100 जो की बिना वापसी जीवन पर्यन्त होती है फिर गूगल फार्म भरवाया जाता है, जिसमें टीम सदस्य व नामिनी का एकाउंट सहित पूरा विवरण दर्ज होता है। सदस्य की मृत्यु होने पर प्रबुद्ध टीम के पदाधिकारी प्रकरण की जांच करते है। इसके बाद टीम से जुड़े सभी सदस्य मृतक सद्स्य के नामिनी के खाते में 100 रुपया का सीधा सहयोग करते है।

कौन जुड़ सकता है

  • कोई भी भरतीय नागरिक जिसकी उम्र 21 से 55 वर्ष
  • कैसे जुड़ें-PRABUDDH COMMUNITY CO-OPERATION SOCIETY(PCCS)से जुड़ने के लिएवेबसाइट  www.prabuddhcss.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें l
  • व्यवस्था शुल्क 100 रुपये निर्धारित है, जोकि समिति के खाते में ऑनलाइन लिया जाता है, और यह नोन रेफुन्दब्ले और आजीवन भर के लिये होगा समय समय पर समिति उसका हिसाब देगी
  • व्यवस्था शुल्क देंने के बाद गूगल फॉर्म भरना होगा साथ मे रशीद फोटो लगानी है व्यवस्था शुल्क जिस मद में खर्च होगा वो निम्न है- अ-वेबसाइट के निर्माण और संचालन में ब-ऐप बनवाने और संचालन में  sms सुविधा उपलब्ध कराने में।  स-एक आफिस और एक टेक्निकल सपोर्ट रखने में जो आपको तकनीकी मदद देगा।  द-स्थलीय निरीक्षण करने मे

नियम एवं शर्ते-

01
सहयोग जुड़ने के बाद लगातार करना होगा अगर एक सहयोग छूटता है तो अगला 3 सहयोग लगातार करने पर ही आप विधिक सद्स्य होगे अन्यथा आप को सहयोग नही मिलेगा
02
सहयोग सीधा गूगल पे फ़ोनपे आदि से नोमिनी के खाते मे करना है
03
सहयोग के बाद गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य है

खाता क्रमांक (ACCOUNT NO)

ACCOUNT HOLDER'S NAME PRABUDDH SAMUDAYIK SAHYOG SAMITI
ACCOUNT NO. 43380100012142
IFSC CODE BARB0ARJUNG
BANK NAME BANK OF BARODA